जैन सोश्यल ग्रुप प्लेटिनम का जीव दया सेवार्थ “दाना-पानी पात्र” का हुआ शुभारंभ
जैन सोश्यल ग्रुप प्लेटिनम का जीव दया सेवार्थ “दाना-पानी पात्र” का शुभारंभ बुधवार 18 मई को प्रातः 7 बजे सुखाड़िया मेमोरियल गार्डन में संपन्न हुआ।
ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष जितेन्द्र हरकावत ने बताया कि ग्रुप पिछले छह वर्ष से विभिन्न प्रकार के सेवा कार्य सर्वसमाज हित में करता आया है और इस वर्ष जीवदया के क्षेत्र में कार्य करने का संकल्प लिया है, इसी संदर्भ में इस भीषण गर्मी में पक्षियों के लिए दाना और पानी की व्यवस्था हेतु एक पात्र स्टैण्डनुमा बनाया है, इस तरह का स्टैण्डनुमा पात्र उदयपुर शहर के विभिन्न पार्क और अन्य स्थानों पर स्थायी रुप से लगाए जाएंगे ।
ग्रुप अध्यक्ष आशीष रत्नावत ने बताया कि इस कार्यकाल में कुल 24 स्टैण्डनुमा पात्र उदयपुर शहर के अंतर्गत लगाए जाने का संकल्प किया गया है। जिसमे प्रथम दौर में 8 में से 1 सुखाड़िया मेमोरियल गार्डन, 1 अशोक नगर गैस शवदाह गृह के बाहर, 1 नगर निगम प्रांगण, 2 गुलाब बाघ, 1 पन्नाधाय गार्डन डी पार्क गोवर्धन विलास, 1 शिशु निकेतन गार्डन सेक्टर 14 और 1 समोशरण मंदिर प्रांगण सेक्टर 14 पर लगाया गया है ।

ग्रुप सचिव तनुजय जैन ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत नवकार मंत्र जाप और विधिवत पात्र की पूजा अर्चना कर की गई । इस कार्यक्रम में मेवाड़ रीजन चेयरमैन मोहन बोहरा, इलेक्ट चेयरमैन अनिल नाहर, वाइस चेयरमैन अरुण मांडोत, सचिव सुभाष मेहता, फेडरेशन में आईडी रोशन लाल जोधावत, वन टू ऑल ग्रुप के निदेशक शरद लोढ़ा, सुखाड़िया मेमोरियल गार्डन के लाफ्टर क्लब के सदस्यो की मौजूदगी में कार्यक्रम संपन्न हुआ । कार्यक्रम के दौरान पार्क में घूमने आने वाले आगंतुकों को मिट्टी के परिंडो का वितरण भी किया गया।
कार्यक्रम में ग्रुप उपाध्यक्ष विपिन जैन, सह सचिव लोकेश जैन, कोषाध्यक्ष पंकज जैन, पीआरओ एडमिन हेमेंद्र जैन, पीआरओ ग्रीटिंग्स सुमित खाब्या, ग्रुप सदस्य राहुल अखावत, आशीष मेहता, पंकज सुराणा, अरुण लुणदिया, डॉ अंकित जैन, नितिन कोठारी, दिलीप जैन, नरेश जैन, सुरेश जैन, दिलीप मेहता, राकेश सिंघवी, संदीप जैन, कुलदीप दोशी, चंद्रप्रकाश जैन, अभिषेक जैन, कमलेश वाणावत, मनीष तलेसरा, रमेश कुमार जैन, भरत जैन, सत्यपाल जैन, सुनील जैन, राजेंद्र जैन, किरण जैन, तमन्ना जैन, मनीषा जैन, सोनल कोठारी, शीतल जैन, जयश्री जैन, प्रियंका मेहता, खुशबू सुराणा आदि की उपस्थिति रही ।
कार्यक्रम का संचालन पुनीत जैन द्वारा व आभार तनुजय जैन द्वारा दिया गया, राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया ।