उदयपुर : बोरे में भरकर ले जा रहे थे अवैध शराब ,पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान पकड़ा, प्लास्टिक के कट्टों में भरे थे 7 कार्टन
उदयपुर की घासा थाना पुलिस ने अवैध शराब परिवहन करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से करीब 40 हजार रुपए की अवैध शराब के 3 कार्टन बरामद किए हैं। घासा थानाधिकारी भरत सिंह ने बताया कि गश्त के दौरान वीर धोलियों की तरफ से आ रही संदिग्ध इको कार को पुलिस ने रुकवाया। जिसके बाद कार की तलाशी ली गई।
कार में 3 प्लास्टिक के बोरे रखे थे। जिसमें तलाशी पर 7 कार्टन शराब मिली। कार चालक ने अपना नाम लोकेन्द्र सिंह पुत्र शिव सिंह निवासी पिपरोली घासा का होना बताया। कार चालक के पास वाली सीट पर बैठा दूसरा आरोपी पुष्पेन्द्र सिंह निवासी झालों का ढाला मौके से फरार हो गया।
थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी चालक से अवैध शराब जब्त करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज किया है। जिसकी आगे भी जांच जारी है।
