मावली,ओमप्रकाश सोनी । मण्डल के गोपीलाल चौबीसा को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सी पी जोशी के निर्देशानुसार और संभाग प्रभारी दामोदर अग्रवाल और जिला प्रभारी आई एम सेठिया से चर्चा के पश्चात उदयपुर देहात जिला अध्यक्ष चन्द्रगुप्त सिंह चौहान ने उदयपुर देहात भाजपा जिला मंत्री नियुक्त किया।गोपीलाल चौबीसा ने पूर्व में मावली मण्डल महामंत्री पद का दायित्व निभा रखा है। वर्तमान में मावली विधानसभा चुनाव में सह संजोजक का दायित्व है।