ऋषभदेव में प्रशाशन गांवों के संघ शिविर का आयोजन
केशरियाजी चोराहा से पुलिस चौकी तक मुख्य सड़क का कार्य निर्धारित समयावधि में तथा गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए शीघ्र पूर्ण करने ले निर्देश दिये ।
ऋषमदेव । पंचायत समिति में शुक्रवार को आखिरी प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर ग्राम पंचायत ऋषभदेव में विधायक डॉ. दयाराम परमार के मुख्य आतिथ्य में सम्पन हुआ। डॉ. परमार ने शिविर में परमार ने ग्रामीणों से रूबरू होकर उनकी समस्याएं सुनी तथा मौके पर ही अधिकारियों को समाधान करने के निर्देश दिए।

उन्होंने मुख्य सड़क से पुलिस चौकी केसरियाजी तक निर्माणाधीन सड़क का कार्य निर्धारित समयावधि में तथा गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए शीघ्र पूर्ण करने के अधिशाषी अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग खण्ड खेरवाड़ा को निर्देश दिए। शिविर में परमार ने 93 पुराने मकानों का पट्टा, 63 श्रमिक कार्ड, 42 आवास स्वीकृत, 34 शौचालय स्वीकृति पत्र, 26 नवीन जाब कार्ड, 5 जन्म प्रमाण पत्र, 6 मृत्यु प्रमाण पत्र, 5 विवाह प्रमाण पत्र, 112 पीपीओ, तीन रास्ते के प्रकरण, पांच सरकारी भूमि आवंटन पत्र, पांच बंटवारा, 92 खाता शुद्धि पत्र वितरित किए।

शिविर की अध्यक्षत उपखण्ड अधिकारी गोविंद सिंह रलू ने की। विशिष्ट अतिथि जिला परिषद सदस्य कालूराम मीणा, प्रधान केशर देवी मीणा, उप प्रधान शंकरलाल कलासुआ, सरपंच मनीष मीणा, निशांत ढोली, तहसीलदार सज्जन राम, उप सरपंच दयाप्रकाश पहाड़ आदि मौजूद थे।
