पक्षियों की सेवार्थ 500 परिंडे वितरण किये चौबीसा ने
डीपी न्यूज़ : कन्हैयालाल मेनारिया
तप तपाती धूप जहां जहां मानव का जीवन भी धूप से त्राहि-त्राहि कर रहा हूं ऐसी दशा में पशु और पक्षियों का जीवन कैसा दुबर होगा । ऐसे में गौ सेवा के साथ-साथ प्राणी मित्र श्याम चौबीसा संस्थापक सचिव श्री नागेश्वर पाश्र्वनाथ गौशाला बांसड़ा ने 500 परिंडे पक्षी प्रेमियों को वितरण किए गए एवं स्वयं ने भी सहभागिता निभा कर परिंडे बांधे। चौबीसा ने बताया कि क्षेत्र में जहां भी उचित लगा वहां पक्षियों के लिए चुग्गा हेतु बाजरा एवं चीटियों के लिए मीठा आटा भी डाला गया। मिट्टी के परिंडे होने के कारण इसमें पानी ठंडा रहता है इससे लोगों ने उत्सुकता भी प्रकट की।

वैशाख माह के अंतिम दिवस पर बांसड़ा गांव की महिला सत्संग मंडल व भीम का खेड़ा से दूल्हे सिंह राठौड़ के नेतृत्व में मातृ शक्ति ने गो वंश का पूजन कर हरा चारा गुड दलिया का भोग लगाया गया था। गौशाला से पक्षी सेवार्थ परिंदे भी प्रदान किए गए । गौशाला अध्यक्ष भरत जारोली ने बताया कि संस्थापक चौबीसा में सेवा का ऐसा जुनून है कि भैया कभी नहीं देखते हैं कि धूप है या छांव है और गाड़ी लेकर निकल पड़ते हैं।

इनके साथ बाजरा मीठा आटा परिंडे गाड़ी में रहते ही हैं जहां लग जाते हैं वहां देना प्रारंभ कर देते हैं। वर्तमान में 262 गोवंश आश्रय प्राप्त कर रहे है गर्मी में दशा बहुत ही दयनीय है तपती धूप में गोवंश का जीना दूभर सा हो गया है गौशाला में आने वाला गोवंश वृद्ध कमजोर बीमार और असहाय होता है ऐसे में सभी की जिम्मेदारी बढ़ जाती है
