विफा जिला महासचिव शिक्षक के सेवानिवृत्ति पर विद्यालय स्टाफ द्वारा गाजे-बाजे से दी गई विदाई

डीपी न्यूज़ : कन्हैयालाल मेनारिया

बाँसड़ा । राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बरोडिया के अध्यापक एवं विप्र फाउंडेशन जिला महासचिव प्रेमशंकर रामावत की 38 साल की गौरवमयी सेवा होने के उपरांत 30 जून को सेवानिवृत्त होंगे। हालांकि सेवानिवृति 30 जून को होने से अभी डेढ़ माह ओर रामावत विद्यालय में अपनी सेवा देंगे लेकिन सरकारी विद्यालयो में परीक्षाये होने से छुटिया होने से शुक्रवार शिक्षकों ने विदाई समारोह आयोजित किया। जिस पर उन्हें शुक्रवार को गाजे बाजे के साथ विद्यालय स्टाफ द्वारा विदाई दी गई। इस मौके पर विद्यालय स्टॉफ के अलावा शिक्षक संघ के पदाधिकारी मौजूद रहे और उन्हें भावभीनी विदाई देते हुए उपस्थित लोगों ने कहा कि शिक्षा व्यवसाय नहीं है, बल्कि अहम जिम्मेदारी है और कहा कि आज के चुनौती भरे शैक्षणिक माहौल में बेदाग सेवाकाल पूर्ण करना एक उपलब्धि है। शिक्षक अपने से कम उम्र के बच्चों को पढ़ाकर उसी उम्र का अनुभव करता है। गौरतलब है कि प्रेमशंकर रामावत ने शिक्षा जगत में अपनी विशेष पहचान बनाई और उन्हे कई अच्छे कार्य के लिए कई बार सम्मानित किया गया। इस दौरान स्कूल के शिक्षकों के अलावा स्कूली छात्र और छात्राओं के साथ अभिभावक उपस्थित रहे। प्रेमशंकर रामावत को विद्यालय स्टाफ द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए उन्होने बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं की हैं। इस मौके पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भींडर महेंद्र कुमार जैन, प्रधानाचार्य मेनार जालम सिंह सारंगदेवोत, कार्यवाहक प्रधानाचार्य योगेंद्र भाटी, एडवोकेट रमेश सांगावत, चंद्रप्रकाश मेनारिया, प्रधानाचार्य नारायणपूरा हुक्मीचंद कमावत, विप्र फाउंडेशन जिला संरक्षक किशन रणछोड़, अध्यापक ओमप्रकाश एकलिंगदासोत, जगदीश एकलिंगदासोत, सरपंच बरोडिया भेरूसिंह राणावत, उपसरपंच मेनार मांगीलाल सिंगावत, एडवोकेट सुरेश चंद्र मेनारिया, विफ़ा जिला संरक्षक त्रिभुवन मेनारिया, ओंकार लाल, राजकुमार, लखन , राजू मेनारिया, विजय सिंह, लाल सिंह, निर्भय सिंह राणावत सहित ग्रामीण मौजूद रहे।

0
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!