कुंभलगढ़ में प्रताप जयंती पर होगा भव्य समारोह: हल्दीघाटी में हुआ पोस्टर विमोचन
डीपी न्यूज़ : सतवीर सिंह पहाड़ा
महाराणा प्रताप जयंती पर 2 जून को कुंभलगढ़ में महाराणा प्रताप के जन्मोत्सव को भव्य रुप में मनाया जाएगा।समारोह को भव्य स्वरूप देने के लिए संपूर्ण मेवाड़ के सभी जिलों, तहसीलों तथा ग्राम स्तर तक निमंत्रण भेजे जाएंगे सभी जगह से महाराणा प्रताप के अनुयाई भाग लेंगे जिसके लिए पूरे कुंभलगढ़ की भव्य सज्जा की जाएगी।

महाराणा प्रताप जन्म जयंती महोत्सव समिति के संयोजक डॉ.गोविंद सिंह सोलंकी ने बताया कि महोत्सव का पोस्टर विमोचन आज हल्दीघाटी म्यूजियम में संस्थापक मोहनलाल श्रीमाली तथा वैभवराज सिंह उप प्रधान खमनोर,योगेंद्र सिंह चौहान के आतिथ्य में समिति के और राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना राजसमंद जिलाध्यक्ष समेत सभी सदस्यों ने किया।

पोस्टर विमोचन में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के सोहन सिंह गांव गुड़ा श्रवण सिंह मांडक चैन सिंह मांडक श्रवण सिंह मादरेचा का गुड़ा एडवोकेट भरत कुमावत अशोक सोनी गोपाल सोनी, उत्तम चौहान, बंटी टेलर, भूपेंद्र श्रीमाली, मानसिंह बरवासिया, नयन भाई , अमर सिंह चौहान सहित श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के पदाधिकारी एवं कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।