पानी में तैरता हुआ मिला बच्चे का भ्रूण, सदर थाना क्षेत्र का मामल
डीपी न्यूज़ : नरेश भोई
डूंगरपुर। शहर के राजपुर तलाब में बुधवार को एक बच्चे के पानी तैरता हुआ भ्रूण मिलने पर आस पास क्षेत्र में सनसनी फैला गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर राजपुर वार्ड नं 1 निवासी विवेक पाटीदार ने बताया की बुधवार सुभनकरिब 9 बजे स्कूल के परीक्षा देने के लिए जा रहा था इस दौरान राजपूत तालाब में बीचोबीच में बच्चा तैरता हुआ दिखा जिसके बाद एग्जाम देने के बाद विवेक पाटीदार दोपहर 1:00 बजे वापस घर क्यों लौट रहा था तो देखा कि राजपूत तालाब में किनारे पर एक बच्चे का भ्रूण तैरता हुआ मिला विवेक ने इसकी सूचना साथी हितेश पार्टी को पाटीदार को दी जिसके बाद वार्ड में मिलने पर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे सूचना पर वार्ड पार्षद नरेश यादव भी मौके पर पहुंचे तथा इसकी जानकारी पुलिस को दी
