खड़ी पिकअप में लगी आग
डीपी न्यूज़ : नरेश भोई
डूंगरपुर । जिले के छपी गांव में सड़क किनारे खड़ी पिकअप गाड़ी अज्ञात कारणों की लगी। प्राप्त जानकारी चुन्नी पुत्र कानजी कलाल अपनी पिकअप गाड़ी को सड़क किनारे खड़ा कर घर पर गया हुआ था। इस दौरान खड़ी पिकअप अज्ञात कारणों से आग लगी गई।

आग लगने से पिकअप के रखे फ्रिज के भरने वाले छोटे छोटे गैस सिलेंडर से भरा हुआ था। आग लगने से सिलेंडर भी चपेट के आ जाने सिलेंडर बालस्ट होने लगे। सूचना पर मिलने पर मौके फायर ब्रिगेड की गाड़ियां moke par पहुंची तथा आग पर काबू पाया। आग से पिकअप गाड़ी पूरी तरह से जल चुकी थी।
