ऋषभदेव : काकरीमाता के 238 जरूरतमंद बच्चों को राउंड टेबल इंडिया की ओर से बाटे स्वेटर
ऋषभदेव,शुभम जैन । शनिवार को ऋषभदेव उपखंड के गरनाला ग्राम पंचायत में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय काकरीमाता में राउंड टेबल इंडिया के तरफ से 238 बच्चो को स्वेटर वितरित किए गए। संस्था प्रधान हीरा लाल डामोर ने बताया की राउंड टेबल इंडिया के चेयरमैन अविरल जैन, सौरभ जैन एवं उनकी पुरी टीम को धन्यवाद दिया। साथ ही प्रभारी एवं प्रेरक सचिन जैन को भी धन्यवाद दिया, जिनके प्रयासों से विद्यालय के बच्चो को स्वेटर वितरित किए गए। इस दौरान विद्यालय के पुष्पा लट्टा, कालुराम भील, योगिता जैन, रिम्मी जैन, विकास मीणा, नीलकमल मीणा, डिम्पल मीणा उपस्थित रहे। ज्ञातव्य है की पूर्व में वर्ष 2019 में भी राउंड टेबल इंडिया की तरफ से पीईईओ गरनाला कोटडा के सभी विद्यालयों के कक्षा 1 से 5 तक कुल 900 बच्चो को स्वेटर वितरित किए गए थे। यह दूसरी बार राउंड टेबल इंडिया की तरफ से स्वेटर वितरित किए गए है।