श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के परिचय सम्मेलन की बैठक आयोजित हुई
पत्रकार-ओम प्रकाश स्वर्णकार
लोकेशन-मावली
मावली में रविवार को श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज मावली वल्लभनगर देहात के परिचय सम्मेलन आयोजित करने की बैठक सेन्ट थॉमस जूनियर स्कूल में आयोजित की गई।
उसमे बताया कि स्वर्णकार समाज का सम्भाग स्तरीय युवक युवती परिचय सम्मेलन अमर पूरा में दिनाँक 29 जनवरी को आयोजित किया जायेगा।
जिसमे उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, चितोडगढ, भीलवाड़ा, राजसमंद जिले के अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी को परिचय सम्मेलन में बुलाने पर चर्चा की गई ।
इस बैठक में संरक्षक रामचन्द्र वेवार मावली वरिष्ठ अध्यक्ष ऊंकार लाल सोलीवाल उपाध्यक्ष जवाहर लाल पालड़ीवाल कोषाध्यक्ष पुष्कर लाल वेवार महामंत्री धर्मेन्द्र कुमार वेवार मावली सचिव युगल कीशोर जवडा डबोक युवा अध्यक्ष मुकेश कुमार वेवार ईण्टाली युवा उपाध्यक्ष मनोज कुमार पालडीवाल रामेश्वर लाल डसाणीया मेनार हीरालाल डसाणीया मेनार कमलेश सोनी मिडिया प्रभारी ओमप्रकाश जी डसाणीया मावली आदि मौजूद रहे।