मकर संक्रांति पर किया गरीबों का सम्मान , 200 परिवार को कम्बले वितरण
पत्रकार-ओम प्रकाश स्वर्णकार
लोकेशन-इटाली(मावली)
उदयपुर जिले के मावली तहसील के ईन्टाली ग्राम पंचायत क्षेत्र में ईजी फ्लेक्स लिमिटेड उदयपुर एवं फास्टर संस्थान ईन्टाली के संयुक्त तत्वावधान में ईन्टाली भील बस्ती एवं चायलाखेड़ा खेड़ा भील बस्ती के दो सौ गरीब परिवारों को कम्बले वितरित की गई।
फास्टर के निदेशक ललित नारायण आमेटा के कार्यक्रम के भामाशाह अशोक बोहरा के निर्देश में मुख्य अतिथि आदित्य बोहरा प्रबंधक ईजी फ्लेक्स एवं विशिष्ट सम्मानित अतिथि आकांक्षा बोहरा के द्वारा मकर संक्रांति के पावन अवसर पर गरीब परिवारों को कम्बले वितरित कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का संचालन डॉ. ओम प्रकाश किराड के अनुसार मुख्य अतिथि का स्वागत भरत मेनारिया द्वारा किया गया। भील बस्ती ईन्टाली में 150 एवं भील बस्ती चायलाखेडा के गरिब परिवार को लाभान्वित किया।
कार्यक्रम के विशेष सम्मानित अतिथि कालू लाल पीपाड़ा, ओम प्रकाश सोनी, कमल कुमार गुर्जर
भरत मेनारिया आदि के सानिध्य में कमले वितरित की गई। इस इस अवसर पर रमेश चंद मीणा प्रधानाध्यापक, सुश्री सोनू कुमारी, अनिता मीणा, रेखा माली अध्यापिका ने उन्हें इस कार्यक्रम में अपना सहयोग दिया ।