राणावत बने श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के सराडा के तहसील अध्यक्ष
उदयपुर । श्री राष्ट्रीय राजपुत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष योगेंद्र सिंह कटार, प्रदेश अध्यक्ष मनोहर सिंह घोड़ीवारा के निर्देशन में जिला अध्यक्ष जीवन सिंह सेनवाड़ा के निर्देशन मे जिला अध्यक्ष (ग्रामीण) सतवीर सिंह पहाड़ा ने श्री राष्ट्रीय राजपुत करणी सेना संगठन सराडा के तहसील अध्यक्ष पद पर संगठन के प्रति सच्ची लगन निष्ठा और सबको साथ लेकर चलने की भावना और संगठन के प्रति किए पिछ्ले कार्यों को देखते हुवे सराडा तहसील अध्यक्ष पर युवा दिलो में बसने वाले श्री भंवर सिंह राणावत को श्री राष्ट्रीय राजपुत करणी सेना सराडा तहसील अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया है

साथ ही तहसील उपाध्यक्ष पद पर हितेद्र सिंह पंवार, महामंत्री गजेंद्र सिंह शक्तावत, संगठन मंत्री वीरेंद्र सिंह शक्तावत, कोषाध्यक्ष चंद्रवीर सिंह राणावत, मीडिया प्रभारी दशरथ सिंह, तहसील प्रभारी गजराज सिंह राणावत,संगठन मंत्री पद पर प्रताप सिंह राठौड़ और भेरू सिंह राठौड़ को नियुक्त किया गया,कार्यकारणी के पद का उपयोग किसी भी राजनीतिक पद के लिए नहीं किया जायेगा ओर संगठन के अनुशासन में रहकर संगठन के कार्य को पुरा करने की ज़िम्मेदारी दी जाती है, सभी पदाधिकारियों का कार्यकाल एक साल का रहेगा, तहसील अध्यक्ष को जल्द ही पूरी कार्यकारिणी को बनाने को निर्देशित किया गया है, भंवर सिंह राणावत के अध्यक्ष बनने पर सराडा क्षेत्र के करणी सेनिको में भारी खुशी हुई।