मावली : तुलसी विवाह में एकत्र हुआ सर्वसमाज
संवाददाता : ओम प्रकाश स्वर्णकार
लोकेशन-मावली
मावली कस्बे में शनिवार को सामाजिक समरसता ओर देश भक्ति से अनुठा कार्यक्रम आयोजित हुआ। वाल्मीकि समाज की एक महिला सुगना बाई रेल्वे विभाग से सेवानिवृत्त होने पर तुलसी विवाह का आयोजन किया गया। उसमे सत्यनारायण मन्दिर से ठाकुरजी की शोभायात्रा चमन पूरा बस्ती में पहुंची जहाँ पर मोहल्ले वालों ने ठाकुर जी व भारत माता का पूजन किया।ओर तुलसी विवाह सम्पन हुआ।जिसमे सर्व समाज के लोग ने भाग लिया।