विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायक का महापड़ाव अठारवे दिन भी जारी
पत्रकार-ओम प्रकाश स्वर्णकार
लोकेशन- बीकानेर
बीकानेर निदेशालय के आगे प्रदेश स्तरीय राजस्थान विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायक संघ का महापड़ाव 18 वे दिन भी जारी प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण जसरापुर के नेतृत्व में कल से ही प्रशासन को उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। बीकानेर, शिक्षा निदेशक महोदय ,शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला संविदा कमेटी के चेयरमैन ,कैबिनेट मंत्री गोविंद राम मेघवाल और कैबिनेट मंत्री भंवर सिंह भाटी सभी इस मामले को लेकर चिंतित हैं। कि शीतलन सूची शीघ्र ही जारी की जाए ताकि राजस्थान विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायक संघ का जो यह महापड़ाव यहां आरंभ हुआ है इनको संतुष्ट कर के घर भेजा जाए जब तक आदेश हाथ में नहीं आएगा महापड़ाव अनवरत जारी रहेगा सोमवार से उग्र आंदोलन होगा।
प्रशासन जयपुर में वार्ता करवाने के लिए बिल्कुल तैयार है लेकिन संगठन आदेश के लिए अड़ा हुआ है।
बीकानेर जिला अध्यक्ष केसु राम मेघवाल पाली जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह रायरा जालौर जिला अध्यक्ष अमर दास वैष्णव बूंदी जिला अध्यक्ष मनोज कुमार खटीक तिलकेश आमेटा परस राम आदि मौजूद थे।