लापरवाही : लगातार तीसरा हादसा कंरट से गाय की मोत
कानोड नगर पालिका क्षेत्र ब्रह्मपुरी चौराहे पर बिजली के खंभे में करंट लगने से गाय की मोत हो गई, ।करंट से तडपती गाय को बेबस मोहल्ला वासियों ने लकडी से बचाने का प्रयास किया पर तबतक गाय की मृत्यु हो गई। नेता प्रतिपक्ष दीपक शर्मा ने बिजली विभाग के कर्मचारी से बात कर बिजली बंद कराई तबतक गाय मर गई। शीध्र ही मोके पर बिजली विभाग के कर्मचारी भी पहुंचे ।
आक्रोशित लोगों ने विभाग के कर्मचारियों को खरीखोटी सुनाकर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि बार बार इस लोहे को पोल करंट आने से हादसा हो रहा है कई बार विभाग को खंभा बदलने को कहा पर अभी तक खंभा नहीं बदला गया। नेता प्रतिपक्ष दीपक शर्मा ने विभाग के अधिकारी गोविंद धाकड से बात कर तुरंत पोल बदलने को कहा जिसपर धाकड ने आश्वासन दिया कि जल्द ही खंभा बदलकर नया लगा दिया जाएगा। नगर पालिका कर्मचारीयों मोके पर पहुँचकर मृतक गाय को हटाया।