25 को आयोजित अध्यापक स्थान्तरण की आक्रोश रैली स्थगित
मावली,ओमप्रकाश सोनी । कस्बे से दिनांक 23 दिसंबर 2022 को प्रदेश महामंत्री सुरेश कुमार देशबंधु ने कोरोना जैसी महामारी की सूचना मिलने पर राजस्थान शिक्षक संघ ( अंबेडकर ) प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा निर्णय लिया गया की संयुक्त शिक्षक मोर्चा द्वारा 25 दिसंबर को आयोजित तृतीय श्रेणी अध्यापक स्थानांतरण आक्रोश रैली को दिए गए समर्थन को वापिस लेने की घोषणा करते हुए कोविड-19 के नियमानुसार के नियम को ध्यान में रखकर हमने यह समर्थन वापस ले लिया है अपने समस्त शिक्षक सदस्य साथियों को आह्वान करता है की। पिछले दिनों ही राजस्थान सरकार के माननीय शिक्षा मंत्री द्वारा तृतीय श्रेणी शिक्षक स्थानांतरण प्रक्रिया ग्रीष्मावकाश के दौरान पूर्ण कर स्थानांतरण करने का सार्वजनिक व्यक्तव्य जारी कर दिया है । अतः संगठन का मत है कि सरकार अपना वादा अवश्य पूरा करेगी और तृतीय श्रेणी शिक्षकों को अवश्य राहत देगी ।
शिक्षक स्थानांतरण की मांग को लेकर सम्पूर्ण राजस्थान के 33 जिलों में फैले हुए हमारे विशाल और । राजस्थान शिक्षक संघ (अंबेडकर) अपने संगठन के समस्त शिक्षक साथियों को आस्वस्त करता है कि हम अपने दम पर तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण की मांग और संगठन की भावना से राजस्थान के लोकप्रिय और कर्मचारी हितेषी माननीय मुख्यमंत्री जी से भेंट कर वार्ता करेंगे और स्थानांतरण पर लगी रोक हटवा कर मुख्यमंत्री जी से आग्रह करेंगे कि तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण की मांग को अतिशीघ्र ही पूरा कर उन्हें राहत प्रदान करें । हम आस्वस्त है कि राजस्थान सरकार राजस्थान शिक्षक संघ (अम्बेडकर) को निराश नहीं करेंगे और तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण की वाजिब मांग अवश्य पूरी करेंगी ।