बांसडा : नागदा ने गौशाला में चारे के लिए दिए एक लाख इकीस हजार रुपए

बाँसड़ा,कन्हैयालाल मेनारिया । निकटवर्ती भींडर उप खंड क्षेत्र के अंतर्गत संचालित श्री नागेश्वर पाश्र्वनाथ गौशाला बांसड़ा में 243 गोवंश के लिए घास चारे की कमी को देखते हुए दानदाता आगे आए हैं। गौशाला अध्यक्ष भरत जारोली ने बताया कि भिंडर निवासी वेणीचंद नागदा जैन हाल मुकाम मुंबई ने अपने पुत्र विनोद कुमार के सानिध्य में ₹121000 का भुगतान गौशाला में गोवंश के लिए चारे हेतु प्रदान किया। इसी कड़ी में आज 72 क्विंटल गेहू का भूसा का 64800 देकर खाली करवा दी गई । गौशाला का पूर्ण अवलोकन कर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए आगे भी सहयोग देने का आश्वासन दिया । नागदा का स्वागत प्राणी मित्र श्याम चौबीसा संस्थापक सचिव के द्वारा किया गया। इस अवसर पर आव्हान किया है कि मलमास चल रहा है मलमास में गोसेवा में सभा की बनने का अनंत गुना फल प्राप्त होता है इसलिए यथा योग्य सेवा कर अपने जीवन का कल्याण करें। इस अपील पर 2100/ अखिलेश पांडेय कानोड़ एक एक पेटी गुड़ की गौशाला संगठन मंत्री वकील रमेश चंद्र सांगावत मेनार, जानकी लाल जी चौबीसा वल्लभनगर ने सेवा लाभ लिया

0
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!