मेनार ठाकुरजी कलश स्थापना (प्राण प्रतिष्ठा) की तैयारियों को लेकर मंदिर प्रांगण में हुई बैठक, तैयारियों पर हुई चर्चा
वल्लभनगर । मेनार में मुख्य बाजार स्थित प्राचीन ठाकुरजी के मंदिर के निर्माण कार्य सम्पूर्ण हो चुका है। जिस पर ग्रामीणों ने मंदिर प्रांगण में ठाकुरजी के मंदिर की कलश स्थापना (प्राण प्रतिष्ठा) के कार्यक्रम को लेकर बैठक हुई बैठक में कई निर्णय लिए। ग्रामीण प्रेमशंकर भानावत, वरिष्ठ अधिवक्ता हुक्मीचंद सांगावत ने बताया कि पंडित अंबालाल शर्मा के द्वारा ठाकुरजी के कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त 5 फरवरी 2023 को सुबह 10.40 से दोपहर 12.12 बजे तक का रवि पुष्य श्रेष्ठ योग बताया, जिसमें ध्वजा दंड रोहण, सूर्य आछूत, भोग एवं आरती होगी। बैठक में टेंट व्यवस्था, हवन कुंड, साज सज्जा, मंदिर का डेकोरेशन सहित महाप्रसाद को लेकर चर्चा की गई और इनसे संबंधित व्यक्तियो को व्यवस्था संभालने की जिम्मेदारीया दी गयी है। वही इस कार्यक्रम को लेकर गांव के युवाओं की अलग-अलग मोहल्लों से टीमें बनाई गईं है, जिनको को भी जिम्मेदारीया सौंपी गयी। बैठक में इस पूरे आयोजन को लेकर ग्रामीणों ने इसकी रूपरेखा तैयार करना शुरू कर दिया है। इस अवसर पर कन्हैयालाल ठाकरोत, ओमप्रकाश रामावत, संपत मेरावत, मांगीलाल मेरावत, वरिष्ठ अधिवक्ता हुक्मीचंद सांगावत, प्रेमशंकर रामावत, पूर्व उपसरपंच दुर्गाशंकर रूपावत, तुलसीराम रूपज्योत, मांगीलाल दावोत, प्रेमशंकर भानावत, श्रीलाल रूपज्योत, भगवती लाल रामावत, सोहनलाल लुणावत सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।