मावली : भेरूजी के मन्दिर में चोरों ने उत्पात मचाया
मावली,ओमप्रकाश सोनी । उदयपुर जिले के मावली तहसील के गादोली ग्राम पंचायत के ढाणी के भेरूजी के मन्दिर पर रविवार को अज्ञात चोरो ने जमकर उत्पात मचाया। दान पात्र की नकदी,चाँदी के छत्र,कूछ राशन सामग्री, बर्तन आदि सामान ले गए । ग्रामीणों ने मावली पुलिस थाने में रिपोर्ट दी।जिस पर पुलिस ने अनुसंधान शुरू कर दिया।