कंबल बेचने वाले की दरियादिली, कृष्णा फाउंडेशन में भेट की कंबल
झल्लारा,विनोद गर्ग । कृष्णा फाउंडेशन में मंदबुद्धि के लिए गरम कंबल भेंट की गई । दो व्यक्ति प्रथम व्यक्ति का नाम रुमाल भाई पुत्र अमर लाल कालबेलिया द्वारा कंबल बेचने के लिए जा रहे थे ।
जिसमें एक व्यक्ति ने आश्रम की तरफ देखा वहां पर मन बुद्धि लोगो को देखते हुए उसका दिल भर गया तो उसने सभी अपनी कंबल उस आश्रम में दान कर दी कृष्णा फाउंडेशन मंदबुद्धि के आश्रम को चलाने वाली रमिलाबेन कलाल ने उन्हें धन्यवाद अर्पित किया यह आश्रम सलूंबर तहसील में बरोड़ा खीरा वाडा रोबा झल्लारा थाना में स्थित है ।