तीन दिन बाद मिला पिछोला में डूबे युवक का शव
चांदपोल क्षेत्र में पिछोला तालाब में कूदे युवक का शव आज तीनो दिनों तक चले सर्च ऑपरेशन के बाद मिला।
मृतक की पहचान राजेश मीणा निवासी अलसीगढ़ के रूप में हुई है।
6 दिसंबर की रात 1 बजे के करीब युवक ने झील में कूद कर आत्महत्या कर ली थी, स्थानीय गोताखोरों एवं एसडीआरएफ, नागरिक सुरक्षा आदि टीमों ने सर्च ऑपरेशन चलाया था। आखिरकार आज एसडीआरएफ की टीम द्वारा शव को बाहर निकाला