अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर स्कूली छात्रों ने रैली निकाली
मावली,ओमप्रकाश सोनी । राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य मांगी लाल ने बताया की आज अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर स्कूली छात्रों द्वारा रैली निकाली।उसको मावली ब्लॉक अध्यक्ष अशोक वैष्णव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली विद्यालय से रवाना होकर पंचायत समिति के पीछे ,पुराना बस स्टैंड होकर विद्यालय पहुंची ।अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर राधेश्याम ने बताया की समाजजन में जागरूकता व दिव्यांग के प्रति नकारात्मक मानसिकता को सकारात्मक में बदलने के लिए जागरूकता रैली निकाली। उसके बाद अतिरिक्त जिला परियोजना द्वारा दिव्यांग बच्चो को अंग उपकरण दिए गए। रैली में भाग लेने वाले छात्र छात्राओं को मिठाई वितरित की गई। ओर दिव्यांगो को अल्पाहार दिया । इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ के मोहिनी देमनानी,राजेश्वरी रावल,सपना चौधरी, भेरूलाल, मौजूद रहे।