सालवी बुनकर विकास परिषद छप्पन क्षैत्र की बैठक हुई आयोजित
सेमारी । रविवार को 11,30 बजे बाबा रामदेव मन्दिर परिसर सेमारी मे रखी गई है,जिसमे अध्यक्षता वाली राम बुनकर ने की मुख्य अतिथि केवाराम जेताना विशिष्ट नारायणजी मारू कन्हैयालाल डोडिया किशन थाणा रूपलाल सेदडी सालवी बुनकर विकास परिषद छप्पन क्षैत्र से अधिक से अधिक सदस्यता अभियान करना एव आगे सगठंन को मजबुती प्रदान कराने के लिए विचार विमर्श किया गया.सालवी बुनकर विकास परिषद के संरक्षक पदाधिकारी गण एव सक्रिय सदस्य एव समस्त समाजसेवी महानुभावो ने आपसी विमर्श कर यह तय किया कि सदस्यता अभियान के समर्थन हेतु आगामी बैठक सलुम्बर क्षैत्र मे रखी जाएगी बैठक R.D. भवन सन सिटी एरिया, सलुम्बर मे दिनांक 25/12/2022, वार रविवार को रखी जाएगी अत् समाज के सभी महाजनो से निवेदन है कि अधिकाधिक रूप मे पधारकर बैठक को सफल बनावे कार्यक्रम डोडिया अतिरिक्त निर्देशक भू खान विभाग उदयपुर का सानिध्य प्राप्त हुआ संचालन अमृत लाल बुनकर ने किया गोविंद लाल बुनकर लक्ष्मण लाल बुनकर शंकर लाल बुनकर शांति लाल सालवी चंद्र प्रकाश सालवी शांति लाल सालवी पंकज सालवी सेमारीआगामी उक्त बैठक मे सालवी बुनकर विकास परिषद छप्पन क्षैत्र की कार्यकारिणी के चुनाव की संभावित तारिख घोषित की जाएगी ।
रिपोर्टर जितेंद्र पंचोली