मावली मुख्यालय के तीनों न्यायालयो में कामकाज ठप रहा,बेरंग लोटे पक्षकार
मावली,ओमप्रकाश सोनी । उदयपुर जिले के मावली उपखण्ड पर गुरुवार को मावली न्यायालय के सभी कर्मचारी सामुहिक अवकाश पर रहे,न्यायालय के सभी कर्मचारी सामुहिक अवकाश पर चले जाने से मावली मुख्यालय के स्थिति तीनों न्यायालयो में न्यायिक कार्य पूरी तरह से ठप रहा तथा पक्षकारों को आगामी तारीख दी गयी, सभी कर्मचारी विरोध स्वरूप न्यायालय के बाहर बैठे, विरोध के रूप में ए. डी. जे. कोर्ट मावली से सर्व टेकचन्द कलाल,विनोद कुमार जाटव,रामोतार मीणा,मुकेश सेन,एवं ए.सी.जे.एम.कोर्ट मावली से चन्द्र शेखर पुजारी, उदय लाल डाकोत,गोपाल जैन, मुकेश कुमार बारबर,रोडू शंकर पुजारी,शिव लाल डाँगी,व जे. एम. कोर्ट मावली से योगेन्द्र व्यास,दीपक सोनी गौरव सोनी,रामसहाय रेगर,राजकुमार बारबर,श्यामलाल कुमावत, सामुहिक अवकाश पर रहे ।