ओवर स्पीड पिकअप से टकराकर पलटी चोरों की कार, पुलिस ने 3 को दबोचा
चूरू के रतनगढ़ तहसील में रविवार की देर रात सालासर फांटा के पास बकरियां चुराकर भाग रहे चोरों की कार पिकअप से टकरा गई. हादसे के बाद कार पलट गई। हादसे में एक बकरी की मौत हो गई, जबकि कार सवार एक चोर गंभीर रूप से घायल हो गया।
रतनगढ़ पुलिस कर्मियों ने गंभीर हालत में घायलों को डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया. रतनगढ़ सीआई सुभाष बिजारानिया ने बताया कि बकरी चोर गिरोह रतनगढ़ क्षेत्र में पिछले कई दिनों से सक्रिय था. रतनगढ़ पुलिस को रविवार रात सूचना मिली कि एक कार सालासर की ओर से आ रही है। चोर कार में 3 बकरियां चुरा रहे हैं। सूचना मिलने पर पुलिस ने सालासर फांटा के पास नाकाबंदी कर दी।
इसी दौरान सामने से आ रही बदमाशों की कार एक पिकअप से टकराकर पलट गई। पुलिस ने कोटा के गोविंद नगर वार्ड 29 के सादिक कुरैशी, कोटा तिलक नगर के आफताफ और गोविंद नगर कोटा के जाफर कुरैशी का ग्रामीणों की मदद से पीछा किया. हादसे में घायल चोर कोटा निवासी जफर (31) को डीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सीआई सुभाष बिजारणिया ने बताया कि रतनगढ़ थाने में बकरी चोरी के एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. इन बकरी चोर गिरोह के 3 सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद अब इन चोरियों का खुलासा होने की संभावना है. वहीं, एक घायल बकरी चोर का इलाज चल रहा है।