डंपर पुलिस की नाकाबंदी तोड़कर फरार, गुजरात में पकड़ा गया,276 कार्टन शराब बरामद, चालक गिरफ्तार
डूंगरपुर जिले के धंबोला थाना क्षेत्र के राजस्थान-गुजरात के सरथूना बॉर्डर पर शनिवार की रात एक डंपर पुलिस की नाकाबंदी तोड़कर फरार हो गया. बाद में धंबोला पुलिस की सूचना पर गुजरात के बकोर थाना पुलिस ने डंपर को जब्त कर लिया ।
डंपर में 276 कार्टन अवैध शराब भरी हुई थी, जिसे गुजरात की बकोर थाना पुलिस ने जब्त कर लिया है. वहीं, डंपर चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। डंपर में शराब गुजरात चुनाव के दौरान बांटी जानी थी।
धंबोला थानाधिकारी हजारी लाल मीणा ने बताया कि गुजरात चुनाव को देखते हुए धंबोला थाने के सरथूना थाना पुलिस ने शनिवार रात राजस्थान-गुजरात के सरथूना बॉर्डर पर नाकाबंदी कर दी थी. इस दौरान सीमलवाड़ा की ओर से आ रहे एक डंपर को रुकने का इशारा किया। डंपर चालक नहीं रुका और पुलिस नाका तोड़कर फरार हो गया। इसके बाद सरथुना पुलिस चौकी के कर्मचारियों ने गुजरात के बकोर थाने को डंपर के बैरिकेड तोड़कर फरार होने की सूचना दी, जिस पर गुजरात के बकोर थाने ने गुजरात में नाकेबंदी कर दी. इसी बीच डंपर चालक गुजरात के बकोर थाने की नाकाबंदी में फंस गया।
बकोर थाना पुलिस ने डंपर की तलाशी ली तो डंपर में अवैध शराब के कार्टन मिले। जिस पर पुलिस ने डंपर को जब्त कर डंपर चालक मूलाराम पुत्र भंवरसिंह जाट निवासी नागौर को गिरफ्तार कर लिया है. बकोर थाना पुलिस ने डंपर से 276 कार्टन अवैध शराब जब्त की है। गुजरात में विधानसभा चुनाव हैं। जब्त शराब को चुनाव में बांटे जाने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल गुजरात की बकोर थाना पुलिस गिरफ्तार डंपर चालक से पूछताछ कर रही है.