दिगम्बर मुनि शुभम सागर महाराज और समर्थ सागर महाराज का मंगल प्रवेश

भिंडर,कन्हैयालाल मेनारिया । धर्म नगरी भींडर में बुधवार को द्वय दिगम्बर मुनि राज का मंगल प्रवेश समाज के प्रवक्ता इन्द्र लाल फान्दोत ने बताया कि परमपूज्य आचार्य सुनील सागर महाराज के संग के मुनि शुभम सागर महाराज एवम मुनि समर्थ सागर महाराज का भींडर में आज मंगल प्रवेश हुआ समाज जन मुनिराजो आ गवानी करते हुए जुलूस रामपोल बस स्टैण्ड, हिन्ता गेट मोचीवाड़ा ,सदर बाजार होते हुए आदिनाथ दिगम्बर जैन बड़ा मन्दिर पंहुचे बैंड बाजे, मंगल कलश के साथ कई श्रावक एवम श्राविकाए ने अगवानी की ,जगह जगह मुनीराजो का पाद प्रक्षालन किया, अर्घचढ़ाया एवम आरती की गई रामपोल बस स्टैण्ड से सकल दिगम्बर जैन समाज के श्रावक श्राविकाऐं साथ चल रहे थे मन्दिर जी में मंगल प्रवचन हुए ।

0
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!