राजस्थान उप प्राचार्य सीधी भर्ती के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया
मावली,ओमप्रकाश सोनी । उदयपुर जिले के मावली उपखण्ड पर दिनाँक 22 सोमवार को राजस्थान उप प्राचार्य सीधी भर्ती संघर्ष समिति के द्वारा आज श्रीमान मुख्यमंत्री महोदय के नाम श्रीमान SDM महोदय मावली को ज्ञापन प्रेषित कर 50 प्रतिशत पदों पर सीधी भर्ती करने की मांग की। ज्ञापन देने के लिए अवतार खत्री, कवीन्द्र शर्मा, पंकज शर्मा, उपेन्द्र दुबे, देवीलाल जाट, हीरालाल गुर्जर, भगवान जाट, हरचंद सोलंकी, पवन खटीक एवं अन्य शिक्षक मोजूद थे ।
