सेमारी में नसबंदी शिविर में 11 महिलाओं के हुए नसबंदी ऑपरेशन
सेमारी । नगर के सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र पर शुक्रवार को चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के तत्वावधान में नसबंदी शिविर आयोजित किया गया। जिसमें सर्जन डाॅ.एल.आर.लौहिया द्वारा 11 महिलाओं के नसबंदी ऑपरेशन किये गए। शिविर में सेमारी चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डाॅ.सतीश खराड़ी, बी.एच.एस.लक्ष्मीचंद सुथार, एएनएम जागृति लोहार, सुशीला अहारी, गीता मीणा, गीता सालवी सहित आशा सहयोगिनी उपस्थित रहे। उक्त जानकारी सेमारी सेक्टर सुपरवाईजर भगवती लाल मीणा ने दी।
रिपोर्टर जितेंद्र पंचोली