जावर माइंस क्षेत्र के 22 उच्चके सलाखों के पीछे
उदयपुर पुलिस द्वारा शहर को अपराध मुक्त बनाने की कार्यवाही निरंतर जारी है।
उदयपुर । ओड़ा पुलिया पर रेलवे ट्रैक पर ब्लास्ट के बाद पुलिस ने छापा मार कार्रवाई करते हुए अब तक अलग-अलग वारदातों में उपद्रव करने वाले तीन गैंग के 22 जनों को गिरफ्तार किया। न्यायालय ने सभी को जेल भेज दिया।
ब्लास्ट की घटना के बाद एसपी विकास कुमार के निर्देशन व एएसपी मुकेश सांखला तथा सीओ राजेन्द्र जैन के नेतृत्व में टीमों सराड़ा, सेमारी, जावरमाइंस, जयसमंद, सलूम्बर सहित कई गांवों दबिश दी। उन्हें इस दौरान क्षेत्र में अलग-अलग वारदातों में बिच्छु गैंग, 001 गैंग व बाइकर्स गैंग की सक्रियता की जानकारी मिली। टीम ने अलग-अलग जगह दबिश देकर 22 जनों को गिरफ्तार किया।
इनकी हुई गिरफ्तारी
खाखल जयसमंद निवासी सोहनलाल पुत्र गोपाल मीणा, चोरा फला जावरमाइंस निवासी राजकुमार पुत्र कालूलाल मीणा, ओड़ाफला नाल निवासी कपिल पुत्र हीरालाल मीणा, जूडा डायाबांध निवासी विकास पुत्र थावरचंद मीणा, पलूणा कबितीखेड़ा निवासी दिनेश पुत्र मोहन मीणा, डायाबांध निवासी मुकश पुत्र कानजी मीणा, विष्णु पुत्र थावरचंद, पाड़ला निवासी धनपाल पुत्र नारायण मीणा, एकलिंगपुरा निवासी पंकज पुत्र लालूराम, नरेश पुत्र हीरालाल, एकलिंगपुरा निवासी राजेन्द्र पुत्र शिवराम मीणा, राहुल पुत्र हीरालाल, बंशीलाल पुत्र लालूराम, रमेश पुत्र माधु मीणा, पंकज पुत्र रमनलाल मीणा, हरीश पुत्र देवीलाल, काला कोट निवासी प्रकाश पुत्र कालू, उमेश पुत्र धनराज मीणा, कांतिलाल पुत्र देवीलाल, सुनील पुत्र गंगाराम, राहुल पुत्र बाबूललाल व पूंजालाल पुत्र थावरा मीणा को गिरफ्तार किया।