उदयपुर : महिला पटवारी 5000 रूपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार, उदयपुर एसीबी की कार्यवाही

उदयपुर एसीबी ने एक महिला पटवारी को 5000 रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया है. रिश्वत राशि मौका पर्चा बनाने की एवज में ली गई थी.

जानकारी के अनुसार सविना पटवार मण्डल में कार्यरत पटवारी अभिलाषा जैन निवासी सुखेर ने प्रार्थी से 10,000 रूपये रिश्वत मांगे थे जिसमे से 5000 मांग सत्यापन के दौरान दिए गए और बाकि के पैसे आज लेते हुए एसीबी टीम ने गिरफ्तार किया है.

क्या था मामला ?

परिवादी के माता की ज़मीन जिसपर स्थगन आदेश था फिर भी उनके भाई द्वारा निर्माण कार्य किया जा रहा था जिसपर परिवादी ने पटवार मण्डल सविना में रिपोर्ट पेश की, मौका पर्चा बनवाने की एवज में पटवारी अभिलाषा जैन द्वारा 20 हज़ार रूपये की मांग की, जो बाद में 10,000 पर सहमत हुई.

परिवादी ने एसीबी के समक्ष इसकी शिकायत दर्ज करवाई जिसपर मांग सत्यापन की कार्यवाई में रिश्वत मांगने का सत्यापन हुआ. जिसके बाद एसीबी उदयपुर के उप महानिरीक्षक राजेंद्र प्रसाद गोयल के सुपरविजन में पुलिस उप निरीक्षक दिनेश सुखवाल एवं टीम द्वारा ट्रेप कार्यवाही की गई.

आज परिवादी से 5000 रूपये रिश्वत लेते पटवारी अभिलाषा को रंगे हाथो गिरफ्तार किया.

टीम: दिनेश सुखवाल पुलिस उप निरीक्षक, गजेन्द्र कुमार सउनि, कांस्टेबल अजय कुमार, विकास कुमार एवं रेणुका मीणा

0
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!