विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल हित चिंतक सदस्यता अभियान शिविर

बाँसड़ा, कन्हैयालाल मेनारिया । सर्व हिंदू समाज को विहिप बजरग दल से जोड़ने के लिए सदस्यता अभियान के तहत आज भींडर नगर में अभियान के तहत 525 सदस्य बनाये गए । जिसमें राजसमन्द बजरंग दल विभाग सयोजक सोहनवीर सिंह , जिला मंत्री रमेश सांगावत, बजंरग दल जिला सयोंजक महेन्द्र चौधरी, भीण्डर प्रखंड अध्यक्ष भगवान शर्मा, जिला सत्संग प्रमुख सोहन दास वैष्णव , बजरंग दल सह सयोजक श्रवण सिंह रावत, मंत्री चंद्रवीर सिंह कछेर , बजरंग दल संयोजक भरत सोनी श्याम चोबीसा प्रदेश सयोंजक हिन्दू ग्लोबल, मांगी लाल गायरी , प्रकाश चौबीसा गणेश नागदा आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

जिला मंत्री ने बताया है कि भींडर जिले में अभी तक 7000 से अधिक सदस्य बन गये है यह अभियान हर गांव स्तर पर चलेगा तथा 20 नवम्बर तक कोई भी हिन्दू सदस्य बन सकते है । यह अभियान हर 3 वर्ष में आता है साथ ही कहा कि दुनिया के सबसे बड़े हिंदू संगठन विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल सदस्यता के लिए 15 वर्ष से ऊपर की माता ,बहिने व भाई इस अभियान मे सदस्य बन सकते है।

0
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!