डूंगरपुर के आसपुर थाना क्षेत्र में मिला विस्फोटक धौलपुर की एक्सप्लोसिव फैक्ट्री में बना , पढ़े कहा कब किसे बेचा गया
धौलपुर एक्सप्लोसिव फैक्ट्री में बना है विस्फोटक , बारकोड से मिला क्लू
डीएसपी कुमार ने बताया कि सोमनदी पुल से मिला विस्फोटक राजगेल 90 कम्पनी का है और यह राजस्थान एक्सप्लोसिव एंड केमिकल्स लिमिटेड (आरईसीएल) धौलपुर में बना है। वहीं ओड़ा पुल में हुए विस्फोट में सुपर पॉवर 90 इस्तमाल किया गया था। वहीं विस्फोटक मिलने की सूचना पर बुधवार को सेंट्रल आईबी व स्टेट आईबी के साथ ही कई इंटेलिजेंस टीमें आसपुर पहुंच गई और विस्फोटक के बारे मे छानबीन शुरू कर दी है।
धौलपुर आरईसीएल कंपनी के एचआर मैनेजर बी.एन. श्रीवास्तव ने कहा कि फैक्ट्री से अधिकृत खरीदार को ही विस्फोटक बेचा जाता है। सोन नदी में मिला विस्फोटक अधिकृत खरीदार भीलवाड़ा के राजेन्द्र कुमार बहेती को बेचा गया था। उन्ही के वाहन से 15 टन कंसाइनमेंट 23 मार्च को आरईसीएल से गया था।
पहले भी विवादों में रही आरईसीएल
वर्ष 2010 में धौलपुर के आरईसीएल से मध्यप्रदेश के चंदेरी के लिए निकले विस्फोटक से भरे 103 ट्रक और मध्य प्रदेश के सागर गए 64 ट्रक गायब चुके हैं। इससे पूर्व 26 जुलाई 2008 को अहमदाबाद में हुए धमाकों बाद गुजरात की सूरत पुलिस ने 28 जुलाई से 31 जुलाई 2008 के बीच शहर के अलग-अलग इलाकों से 27 बम बरामद किए थे। इन बम में लगे डेटोनेटर आरईसीएल में ही बनाए गए थे।
विस्फोटक निर्माण में डीएपी का उपयोग
कृषि विभाग और पुलिस ने 6 अक्टूबर को संयुक्त कार्रवाई कर आरईसीएल परिसर से डीएपी उर्वरक बरामद किया था।
अंदेशा जताया जा रहा है कि इनका उपयोग विस्फोटक बनाने के लिए किया जा रहा था। इस संबंध में जांच जारी है।
क्या है मामला
उदयपुर के ओड़ा पुल पर विस्फोट का मामला अभी शांत भी नही हुआ था कि डूंगरपुर जिले के आसपुर थाना क्षेत्र में दो दिन से भारी मात्रा में विस्फोट मिलने से पुलिस महकमे में हलचल मच गई। सबसे खास बात यह है कि एक दिन पहले मंगलवार को डूंगरपुर जिले के आसपुर में जिस सोमनदी में विस्फोटक सामग्री मिली उसके 200 मीटर दूरी पर ही बुधवार को फिर विस्फोटो सामग्री मिल गई। डूंगरपुर से सटे गुजरात राज्य में चुनाव और उदयपुर में रेल लाइन उड़ाने की घटना के बाद पुलिस ने इसे गंभीरता से लिया है। आसमंगलवार को 186 किलो और बुधवार को 65 किलो विस्फोटक सामग्री बरामद की ।