उदयपुर में होटल में फायरिंग का मामला , पुलिस अधिकारियों ने किया दौरा

उदयपुर । शहर के घंटाघर थाना इलाके में मधुरसा होटल में फायरिंग मामले में सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं। मंगलवार रात को एक्टिवा और बाइक पर सवार होकर 5 लोग होटल में आए और सोफे पर सो रहे व्यक्ति पर तीन फायर कर दिए। बताया जा रहा है कि खांजीपीर निवासी युवकों ने फायर किया है जिसमें 1 गोली सुधीर नाम के व्यक्ति के पांव में लगी। दो गोली उसे छूकर निकल गई। सुधीर हॉस्पिटल में भर्ती हैं। होटल में निशुल्क परमानेंट कमरा लेने की बात पर यह घटना की बात सामने आई थी। फायरिंग के बाद बुधवार को एफएसएल टीम और प्रशिक्षु आईपीएस अभिषेक सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। टीम ने मौके से कई साक्ष्य जुटाए है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। सुधीर के अनुसार होटल में परमानेंट कमरा फ्री में लेने की बात पर कुछ युवक कई दिनों से उसे धमकियां दे रहे थे। इसी होटल पर कमरा लेने की बात पर 5 बार पहले भी हमले हो चुके है। मंगलवार रात को एक्टिवा और बाइक पर सवार होकर 5 लोग
होटल में आए और सोफे पर सो रहे व्यक्ति पर तीन फायर कर दिए। जानकारी के अनुसार मधुरसा होटल में देर रात एक्टिवा व बाइक पर सवार आए 5 लोगों ने होटल के अस्थाई मालिक पर फायर किया। होटल मधुरसा को अंबामाता निवासी सुधीर ने एक साल के लिए लीज पर ले रखा है। सुधीर कल रात को होटल पर ही सोफे पर बैठा हुआ था कि तभी वहां पर खांजीपीर निवासी 2 युवक आए। आते ही एक युवक ने अपने पास मौजूद पिस्टल निकालकर सुधीर पर तीन फायर कर दिए। थानाधिकारी रवीन्द्र चारण ने बताया कि पूरे मामले में बयान दर्ज किए गए है। आरोपियों के पकड़े जाने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। विवाद की वजह और भी कुछ हो सकती है। पुलिस की माने तो कमरा लेने की बात पर पहले भी 5 बार हमले हो चुके है। कहा जा रहा है कि विवाद कमरा लेने को लेकर नहीं है। इसके पीछे वजह कुछ और ही है। फिलहाल जी-20 शिखर सम्मेलन से पहले अचानक से शहर में बढ़ती आपराधिक गतिविधियां पुलिस के लिए नासूर बनता जा रहा है।

0
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!