स्वच्छ भारत मिशन के निदेशक ने गौशाला बाँसड़ा का किया औचक निरीक्षण
बांसडा,कन्हैयालाल मेनारिया । भिंडर उपखंड के अंतर्गत स्थित श्री नागेश्वर पाश्र्वनाथ गौशाला बांसड़ा का प्रताप सिंह निदेशक स्वच्छ भारत मिशन ने गौशाला का औचक निरीक्षण किया विदित रहे कि स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत गोबर धन विकास परियोजना के तहत संभाग स्तर पर चयनित उदयपुर जिले की गौशाला बांसड़ा का चयन किया गया था। जिसके तहत परियोजनाओं को साकार रूप प्रदान करने के उद्देश्य से गोबर के माध्यम से कैसे गौशाला का विकास किया जा सके इस दृष्टिकोण को लेकर गौशाला का अवलोकन किया।

गौशाला की व्यवस्था देखकर प्रसन्नता व्यक्त की। निदेशक ने गौशाला के कार्यों का अवलोकन करने पर संस्थापक से परियोजना को लेकर चर्चा की । संचालक प्राणी मित्र श्याम चौबीसा ने बताया कि हमारे लिए परम गौरव की बात है कि संभाग स्तर पर श्री नागेश्वर पारसनाथ गौशाला का चयन किया गया हम निश्चित रूप से परियोजनाओं को साकार रूप दिलाने में जो भी भूमिका बनेगी उसमें सहभागी बनकर समर्पण निष्ठा से कार्य करने हेतु संकल्पित हैं । इस अवसर पर निदेशक के अलावा मनीष मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद उदयपुर,विशाल सीपा विकास अधिकारी पंचायत समिति भिंडर ,अरुण चौहान जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन ग्रा.,डुले सिंह राठौड़ ब्लॉक समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन ग्रा.,जितेंद्र सिंह झाला सहायक अभियंता पंचायत समिति भीण्डर,भंवर लाल मीणा सहायक विकास अधिकारी,विजय उपाध्याय सहायक विकास अधिकारी,ओम प्रकाश चौबीसा कनिष्ट अभियंता पंचायत समिति भींडर आदि उपस्थित रहे