ट्रक की चपेट में आया बाइक सवार : ट्रक के पहिए के नीचे दबने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई
उदयपुर जिले के गोगुन्दा पिंडवाड़ा एनएच 27 पर झाडोली के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी.
हादसे में बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई। युवक अपने गांव से गोगुंडा की ओर आ रहा था कि अचानक झड़ौली के पास पिंडवाड़ा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार को कुचल दिया. इससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
गोगुन्दा थाने के एएसआई हेमराज गोस्वामी ने बताया कि हादसे में मालवा के चोरा के रायका फाला निवासी दशरथ गरासिया (23) की मौत हो गयी. सूचना पर गोगुंडा पुलिस की जाब्ता, हाईवे पेट्रोलिंग टीम, हाईवे एम्बुलेंस और ईएमटी मौके पर पहुंच गई।
काफी मशक्कत के बाद क्षत-विक्षत शव को गोगुंडा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाकर परिजनों को हादसे की सूचना दी गई. हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया, जबकि पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर गोगुंडा थाने में खड़ा कर दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक एसएस कॉलेज उदयपुर से बीएड कर रहा था।