भीण्डर न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में राष्ट्रीय लोक अदालत का हुआ आयोजन

भीण्डर,कैलाश तेली । राष्ट्रीय एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उदयपुर के अध्यक्ष चंचल मिश्रा जिला एवं सत्र न्यायाधीश उदयपुर के मार्गदर्शन तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव कुलदीप शर्मा के निर्देशन में शनिवार को न्यायालय परिसर भीण्डर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसमें राजीनामें के आधार पर फौजदारी किस्म,सिविल किस्म एवं राजस्व के कुल 62 प्रकरणों का निस्तारण किया गया,जिसमें कुल 29,00,260 रूपये के अवार्ड पारित किये गये एवं धारा 138 पराक्रम्य लिखत अधिनियम के कुल 19 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।प्री लिटिगेशन के 16 प्रकरणों का आपसी समझाईश के माध्यम से निस्तारण किया गया।जिसमें कुल 8.71.366 रूपये का अवार्ड पारित किये गये।इस अवसर पर भीण्डर की स्थानीय बैंको,बीएसएनएल व एवीवीएनएल के प्रतिनिधी उपस्थित रहें।
तालुका विधिक सेवा समिती भीण्डर अध्यक्ष जफर अहमद कुरैशी,सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट, भीण्डर सदस्य मौनिका जाखड़ उपखण्ड अधिकारी भीण्डर,सुशील जैन अधिवक्ता व अभियोजन अधिकारी महेन्द्र कुमार एवं अन्य अधिवक्तागण कैलाश चन्द्र चौबिसा,लक्ष्मण गिरी गोस्वामी,राजमल मेनारिया,उमेश माली,प्रकाश चन्द्र चौधरी,विकास जोशी,कमलेश कुमार खटीक,कैलाश खारीवाल,कलावती चौबिसा ने पक्षकारों को राष्ट्रीय लोक अदालत का महत्व समझाते हूवे आपसी समझाईश से प्रकरणों का निस्तारण करने के लिए प्रेरित किया।इस अवसर पर न्यायालय कर्मचारी दयाराम रेगर,सज्जन सिंह बुन्देल,हिरालाल औदिच्य,विजय छापरवाल एवं रामसिंह राजपुरोहित आदी उपस्थित रहे।

0
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!