उदयपुर : होटल व्यवसायी पर बदमाशो ने की फायरिंग
उदयपुर । शहर के अंबामाता थाना क्षेत्र में रात सवा 10 बजे होटल व्यवसायी के बेटे पर 2 बदमाशों ने फायरिंग कर दी। बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में दो रांउड फायर किए लेकिन व्यवसायी बाल-बाल बच गया। इस दौरान एक जिंदा कारतूस भी मौके पर गिर गया। देर रात को पीडि़त ने थाने पहुंचकर मामला दर्ज करवाया। पुलिस के अनुसार होटल व्यवसाई ख्यालीलाल सोनी का पुत्र दीपेश (22) अपनी होटल के बाहर मोबाइल से किसी से बात कर रहा था। इसी दौरान दो बदमाश स्कूटी पर आए। एक बदमाश ने स्कूटी से उतर कर मोबाइल पर बात कर रहे दीपेश पर फायरिंग की कोशिश की। इस पर दीपेश पास ही स्थित अपने घर में भाग गया जिससे वो बाल-बाल बच गया। बदमाश मौके से फरार हो गए। पीडि़त ने पुलिस को बताया कि फायरिंग के पिछे क्या कारण है उसको लेकर वो खुद भी अनजान है। अंबामाता थानाधिकारी रवींद्र चारण ने बताया कि पीडि़त से रिपोर्ट लेकर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कर रहे हैं। पुलिस ने इस वारदात के पीछे आपसी झगड़े का मामला बताया।