जैन सोशल ग्रुप मावली ने गरीबो को मिठाई बांटी
मावली,ओम प्रकाश सोनी । पिछले तीन साल से मावली जैन सोशल ग्रुप द्वारा दीपावली पर मिठाई बनवाई जाती हैं और बेची जाती है और कुछ मुनाफा बचा कर उसके हिस्से की मिठाई जरूरत मन्द गरीबो तक पहुचाना इनका लक्ष्य है इसमें जैन समाज के बाबूलाल कुमठ, नन्दलाल खटवड,बसन्ती लाल रायसोनी, नितिन खटवड़, मनीष खटवड़,जयेश कुमठ, राकेश खटवड़,मोहित सियाल,कमलेश रायसोनी आदि मोजूद थे ।