3 दिवसीय “आओ बांटे खुशियों के पल” अभियान का हुआ आगाज

जरुरतमंद परिवारों को राशन सामग्री और मिठाई पेकेट बांटे

भींडर, करण सिंह सिसोदिया । आदिब्रह्मा आदिनाथ फाउंडेशन भींडर के तत्वाधान में दीपावली एवं भगवान महावीर निर्वाण कल्याणक के उपलक्ष में 3 दिवसीय “आओ बाटे खुशियों के पल” अभियान की शुरुआत भींडर – कानोड़ रोड पर डाबियो का खेड़ा स्कूल के पास बस्ती में जरूरतमंद परिवारों को राशन सामग्री कीट और मिठाई पैकेट का वितरण के साथ समारोहपूर्वक हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वरूप सिंह राणावत ने की। मुख्य अतिथि भगवत सिंह शक्तावत, विशिष्ठ अतिथि इंद्रदास वैष्णव, रणजीत सिंह शक्तावत, ईश्वर प्रजापत ,हिमांशु आमेटा,महेंद्र स्वर्णकार, सुनील स्वर्णकार ,कानोड़ पूर्व नपा अध्यक्ष अनिल शर्मा और विक्रम सिंह देवड़ा मौजूद थे ।

दोपहर में कानोड़ के अचलाना रोड पर स्थित बस्ती में और शाम को बडगांव क्षेत्र में मिठाई पैकेट वितरित किए गए । इस अवसर पर 31 जरूरतमंद परिवारों को राशन सामग्री कीट और मिठाई पैकेट वितरण किए। फाउंडेशन की ओर से सभी अतिथियों का तिलक माल्यार्पण उपरना मोठड़ा पहना कर स्वागत किया गया । संस्था निदेशक अनिल स्वर्णकार ने सभी परिवारों को अपने बच्चों को स्कूल भेजने और व्यसन मुक्त जीवन जीने के लिए प्रेरित किया साथ ही सभी दानदाताओं का आभार व्यक्त किया। सोमवार ,मंगलवार को भींडर और भटेवर क्षेत्र में जरूरतमंद परिवारों को राशन सामग्री ,मिठाई पैकेट वितरण किए जायेगे।

0
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!