गौशाला बांसड़ा में मनाई जाएगी गो नवरात्रि
26 अक्टूबर से 2 नवंबर तक श्रीमद् भागवत कथा का वाचन
भिंडर,कन्हैयालाल मेनारिया । भिंडर उपखंड क्षेत्र के अंतर्गत स्थित श्री नागेश्वर पार्श्वनाथ गौशाला बांसड़ा में दीपावली से गोपाष्टमी तक गो नवरात्रि महोत्सव मनाया जाएगा। अध्यक्ष भरत जारोली ने बताया कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी गुप्त नवरात्रा का आयोजन गोशाला में किया जाएगा जिसमें प्रतिदिन गो पूजन सुरभि मंत्र जप गोपाल सहस्त्रनाम पाठ सुरभि यज्ञ की आहुति के साथ-साथ साय काल को संस्थापक प्राणी मित्र श्याम चौबीसा के द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का वाचन रात्रि 7 से 10 तक किया जाएगा ।महामंत्री गोपाल कृष्ण चौबीसा ने बताया प्रतिदिन गौ माता का पूजन आरती एवं गुड का भोग लगाया जाएगा । इस नवरात्रि में विशेष तौर से गौ माता की सेवा आराधना का ही विधान है वर्तमान में लंपी रोग जो गोवंश में आया है उससे जो भी गौ माता है काल कल भी हुई है उनकी आत्मिक शांति के लिए भी नित्य प्रति गौशाला में यज्ञ हवन किए जाएंगे इस दरमियान गोवंश को लापसी गुड का भोग व पूजा करने का का विधान है। चौबीसा द्वारा गो पय व्रत का पालन करते हुए दुग्ध पान किया जाएगा