पंचायत समिति भींडर की साधारण सभा शांतिपूर्ण हुई संपन्न , बैठक में लिए गए कई नए प्रस्ताव

भींडर । पंचायत समिति भींडर की साधारण सभा ने ग्राम पंचायतों की वार्षिक कार्य योजना में कई नए कार्यों के लिए प्रस्ताव एवं उठाए विभिन्न जनउपयोगी मुद्दे । ग्राम पंचायत बांसड़ा एवं क्षेत्र से जुड़े कई मुद्दे पंचायत समिति सदस्य श्री भरतकुमार व्यास बांसड़ा द्वारा उठाए गए जिसमें पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों से मुख्य बांसड़ा–उदयपुर मैन रोड़ पर लोकदेवता श्री भेरुनाथ जी बावजी के पास से बांसडा स्कूल पुलिया तक दोनों तरफ बड़े नाले निर्माण करवाने एवं रोड़ किनारे खाली पड़ी जगह में पटरी भराई/इंटरलॉकिंग का कार्य अतिशीघ्र करवाने का अनुरोध किया । जिसके बन जाने से रोड़ पर आवागमन के भारी दबाव के कारण स्कूल आने जाने बच्चों एवं ग्रामीणों को रोड़ किनारे पटरी पर चलने की सुविधा मिल सके । पीडब्ल्यूडी विभाग से ही बांसड़ा वाना रोड पर स्थित हनुमानजी मंदिर पर सिमेंटेड नाला सही करवाने सहित भारी वाहनों के दबाव को कम करने के लिए उचित कार्यवाही के लिए आग्रह किया जिसको विभाग द्वारा अतिशीघ्र कार्य करवाने का आश्वासन दिलाया । RSEB विभाग से स्वीकृत बांसड़ा पावर हाउस जिसकी बाउंड्रीवॉल बनकर तयार है उसे शीघ्राशीघ्र चालू करवाने सहित तहसील क्षेत्र के किसानों के थ्री फेज बिजली कनेक्शन जिनके डिमांड भी कई महीनों पहले जमा किए जा चुके है और कनेक्शन विभाग द्वारा अभी भी नहीं हुए है उनके लंबित कनेक्शन को अतिशीघ्र करवाने हेतु मांग भी ब्लॉक शिक्षा समिति चेयरमैन भरतकुमार व्यास बांसड़ा ने रखी इस पर विभाग द्वारा ठेकेदार से जल्दी से जल्दी काम को करवाने का आश्वासन दिया गया । जलदाय विभाग के जेईएन श्री परसाराम जी से पंचायत समिति सदस्य भरतकुमार व्यास बांसड़ा ने कहा की देश के यशश्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा चलाई गई केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के अंतर्गत सम्पूर्ण क्षेत्र में अतिशीघ्र लंबित काम जो अधूरे पड़े है या कहीं कहीं नहीं हुए है उन्हें शीघ्र करवाने के लिए कहा । एवं बामनिया गांव में पानी की टंकी का निर्माण में बीच में कई महीनों से रुका हुए का कारण पूंछा तो जवाब में सरकार द्वारा समय पर किश्त नहीं आना बताया गया, किश्त आते ही कार्य को अतिशीघ्र करने का भरोसा दिलाया । साथ में जल जीवन मिशन के अंतर्गत ही ग्राम पंचायत मुख्यालय बांसड़ा के अंतर्गत मुख्य गांव बांसड़ा, बांसड़ा का खेड़ा, लालजी का खेड़ा, अकोदिया का खेड़ा, प्रेमनगर को भी जल जीवन मिशन से जोड़ने का आग्रह किया । क्षेत्र में छोटी छोटी बस्तियों के लिए 5 हैंडपंप लगवाने के लिए भी प्रस्ताव लिखवाए । क्षेत्र में हैंडपंप मिस्त्रियो को समय पर काम करवाने के लिए पाबंद करने की मांग रखी । सार्वजनिक निर्माण विभाग से कंटीली झाड़ियों को वर्ष में दो बार कटाई एवं सफाई कराने के लिए भी कहा गया । बैठक शांति पूर्ण संपन्न हुई । अंत में धन्यवाद प्रधान हरिसिंह सोनीघरा ने देकर बैठक समापन की घोषणा की । पंचायत समिति सभागार में प्रधान हरिसिंह सोनीघरा, उपप्रधान रमेश पटेल, तहसीलदार भंवरसिंह जी झाला, बीडिओ विशाल सीपा, ब्लॉक शिक्षा समिति चेयरमैन एवं पंचायत समिति सदस्य भरतकुमार व्यास बांसड़ा, भंवरकुंवर शक्तावत, मंजू पाटीदार, भगवतकुंवर राणावत, दिग्विजयसिंह झाला, कालूलाल मीणा, जिला परिषद सदस्य फेफा बाई, सरपंच लक्ष्मणलाल रावत, कुंथवास सरपंच बाबूलाल बोड, खेरोदा सरपंच तरुण गर्ग सहित सभी विभागों के प्रशासनिक अधिकारी आदि उपस्थित रहे ।

0
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!