परसाद हाइवे पर दर्दनाक हादसा : एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत
परसाद । उदयपुर-अहमदाबाद सिक्सलेन हाइवे पर दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। एक ही परिवार के पांचों लोग नाथद्वारा में श्रीनाथजी दर्शन के बाद गुजरात जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से आई पिकअप ने टक्कर मार दी। हादसा परसाद के पास बारां के भागला घाट पर हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को परसाद सीएससी में रखवाया हैं। वही कार चला रहे पिता और उसके 17 वर्षीय बेटे के साथ पिकअप चालक घायल हो गए। रॉग साइड में ओवरटेक करने के दौरान हादसा हुआ। रॉग साइड में पिकअप के ओवरटेक करने से हादसा हुआ। सिक्सलेन पर हादसा करीब 3 बजे हुआ। एक ही पांचो लोग हादसे का शिकार हो गए। मृतकों में 2 महिलाएं और पुरूष है। दोनों ही वाहनो की स्पीड इतनी तेज थी कि पिकअप की टक्कर से कार में आगे लेफ्ट साइड में बैठे 55 वर्षीय बुजुर्ग का हाथ कट गया। सिर और छाती में गंभीर चोट लगने से दम तोड़ दिया। वहीं पीछे बैठी उसकी पत्नी और भतीजे की पत्नी को सिर में चोट लगने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार गुजरात के नड़ियाद में वल्लभनगर निवासी प्रमीत पुत्र नरेश पटेल उसकी पत्नी हीरल, बेटे सुकेत, चाचा हेमेश पटेल और चाची राजुल के साथ नाथद्वारा में किसी काम से गए थे। दर्शन के बाद रविवार को लौट रहे थे। इसी दौरान सिक्सलेन पर पीछे से लेफ्ट साइड में आई पिकअप ने ओवरटेक के दौरान अचानक टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि कार में आगे लेफ्ट साइड में बैठे 55 वर्षीय बुजुर्ग हेमेश का हाथ कट गया। कार में पीछे बैठी चाची राजुल (48) और पत्नी हीरल (40) ने भी दम तोड़ दिया। मौके पर पहुंची ने कार सवार घायल प्रमीत और उसके 17 वर्षीय बेटे सुकेत को परसाद अस्पताल पहुंचाया। पिकअप चालक को भी गंभीर चोटें आई है। प्राथमिक उपचार के बाद उसे उदयपुर के एमबी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।