सपना फाउंडेशन द्वारा सुरत में भी रक्तदान
डूंगरपुर,आशीष चौबीसा । हर घर रक्तवीर अभियान के तहत महत्तम दिवस पर सपना फाउंडेशन के फाउंडर विश्वंभर सुखवाडा के निर्देशन में रक्तदान किया। इसमें 11 रक्तवीरों ने रक्तदान किया। । आशिष चौबीसा, विनस भाई ने 4 बार शिव शिरमन, रुपेश भाई यशवंत भाई ,हारुनसिह ,मनिष पांडे,ओमप्रकाश रंजीत कुमार, जगन भाई सोनू भाई रक्तदान किया। डॉ रंजीत कुमार सहित ओम शिवम् होस्पीटल के प्रतिनिधि व ब्लड बैंककर्मियों का सहयोग रहा।