एबीवीपी भोपालगढ़ के तत्वाधान में हुई चित्रकला व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन
Jodhpur:- भारतीय विद्यार्थी परिषद भोपालगढ़ इकाई द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष में चल रहे युवा सप्ताह के अवसर पर आदर्श विद्या मंदिर भोपालगढ़ में चित्रकला व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। नगर मंत्री घनश्याम वैष्णव ने बताया कि कॉविड 19 गाइडलाइन की पालना करते हुए युवा सप्ताह के उपलक्ष में रखे गए चित्रकला व निबंध प्रतियोगिता में कई छात्र छात्राओं ने भाग। नगर अध्यक्ष कपिल देवड़ा ने बताया कि प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले विद्यार्थियों को पारितोषिक दिया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान आदर्श विद्या मंदिर प्रधानाचार्य सत्यनारायण , वैष्णव नगर सह मंत्री राम प्रकाश सैनी,रवि बिश्नोई एसएफडी संयोजक रविन्द्र राठौड़ नगर कार्यकारिणी सदस्य रमेश विश्नोई करण सैनी सुनील सैनी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे। ज्ञात हो कि स्वामी विवेकानंद जयंती पर युवा दिवस के उपलक्ष में सप्ताह भर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
