श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज मावली वल्लभनगर विधानसभा के चुनाव की नामांकन प्रक्रिया सम्पन्न
मावली , ओम प्रकाश सोनी । आज गुरूवार को मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज मावली वल्लभनगर विधानसभा के 16 अक्टूबर के चुनाव करवाने हेतु नामांकन भरने की प्रक्रिया पब्लिक पार्क मावली में संम्पन हुई । उसमे वरिष्ठ जन अध्यक्ष के दावेदार पर नामांकन उकार लाल सोनी,गिरधारी लाल सोनी,कोषाध्यक्ष पद पर पुष्कर लाल सोनी निर्वविरोध विजयी हुए, महामंत्री पर मथुरा लाल सोनी,सूरज मल सोनी युवा जन में अध्यक्ष पर मुकेश सोनी साकरोदा,मुकेश सोनी इटाली,कोषाध्यक्ष पर कपिल सोनी वल्लभनगर निर्वविरोध विजयी हुए, महामंत्री पर मांगी लाल सोनी निर्वविरोध विजयी हुए । महिला कार्यकारिणी अध्यक्ष पद पर सोनल सोनी,कोषाध्यक्ष पद पर चन्दा देवी सोनी,महामंत्री पद पर ललिता देवी सोनी निर्वविरोध विजयी हुए उसमे मावली वल्लभनगर स्वर्णकार समाज के संगठन के सरक्षण रामचन्द्र सोनी,जिला अध्यक्ष मेघराज सोनी,अध्यक्ष पन्ना लाल सोनी,महामंत्री पुष्कर लाल सोनी,सचिव युगल किशोर सोनी,कोषाध्यक्ष हीरालाल सोनी वल्लभनगर ,चुनाव कमेठी के मदन लाल सोनी,सत्यनारायण सोनी,निर्वाचन अधिकारी रमेश सोनी ने चुनाव के चिन्ह वितरित किए गए । उसमे समाज के सुन्दर लाल, गणेश लाल,मुरलीधर, राजेन्द्र, हीरालाल मावली,हीरालाल मेनार, ओम प्रकाश, राहुल, प्रकाश, बालू राम, नरेन्द्र सोनी आदि समाजजन मौजूद थे ।