उदयपुर : एसीबी ने गोरण ग्राम विकास अधिकारी को 40 हजार रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार
आपूर्ति की गई सामग्री के बिलों को ऑनलाईन दर्ज करने की एवज में वीडीओ 60 हजार रूपये की रिश्वत राशि मांगकर कर रहा था परेशान
उदयपुर , नितेश पटेल । एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर स्पेशल यूनिट उदयपुर इकाई द्वारा मंगलवार को कार्यवाही करते हुये भेरूलाल ग्राम विकास अधिकारी,ग्राम पंचायत गोरण, पंचायत समिति झाड़ोल,जिला उदयपुर को परिवादी से 40 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि एसीबी की स्पेशल यूनिट, उदयपुर इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसकी पत्नी द्वारा ग्राम पंचायत गोरण पं.स. झाड़ोल, उदयपुर में आपूर्ति की गई सामग्री के बिलों को ऑनलाईन दर्ज करने की एवज में भेरूलाल ग्राम विकास अधिकारी,ग्राम पंचायत गोरण,पं.स. झाड़ोल,जिला उदयपुर द्वारा 60 हजार रूपये की रिश्वत राशि मांगकर परेशान किया जा रहा है। जिस पर एसीबी उदयपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस राजेन्द्र प्रसाद गोयल के सुपरवीजन में एसीबी की स्पेशल यूनिट उदयपुर इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन किया जाकर पुलिस निरीक्षक रतनसिंह राजपुरोहित एवं उनकी टीम द्वारा ट्रेप कार्यवाही करते हुये भेरूलाल पुत्र वजेराम मेघवाल निवासी पुंजानगर,झाड़ोल फलासिया,जिला उदयपुर हाल ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत गोरण,पं.स. झाड़ोल, जिला उदयपुर को परिवादी से 40 हजार रूपये की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एम.एन.के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ जारी है।एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।