नाथद्वारा मे सन्तो आश्रम पर अज्ञात हमलावरों ने की आगजनी व तोडफ़ोड़

नाथद्वारा,नितेश पटेल । थाना इलाके के गौरव पथ रोड़ पर स्थित रामधाम बालाजी आश्रम में अज्ञात बदमाशों ने लूटपाट और आगजनी की वारदात को भी अंजाम दिया।जिस समय यह घटना हुई उस वक्त आश्रम में कोई भी मौजूद नहीं था आश्रम के संत पूजा पाठ के लिए बाहर गए हुए थे।आश्रम की कुटिया में लूटपाट व तोड़फोड़ करने के बाद संत के वाहन में आग लगाई गई और इतना ही नहीं आश्रम में लगी प्रतिमाओं को भी खंडित किया गया।आश्रम पर तोड़फोड़ व आगजनी की घटना की सूचना पर नाथद्वारा डीवाईएसपी छगन पुरोहित
मय जाब्ता मोके पर पहुचे।घटना को लेकर सन्त समाज के आक्रोश फैल गया है।

जानकारी के अनुसार पूर्व में भी इस आश्रम पर हमला हो चुका है।संतों का कहना है कि पुलिस को शिकायत करने के बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इस पूरी घटना को लेकर आश्रम संत नवीन नाथ ने बताया कि हम सभी संत आश्रम में नहीं थे सभी गुरू महाराज के यहां पर सतसंग में गए हुए थे,इसी दरमियान हमें अलसुबह फोन आया कि आश्रम में लूटपाट,कुटिया में तोड़फोड़ और महाराज की गाड़ी में आग लगा दी गई है,इतना ही नहीं प्रतिमा को भी खंडित कर दिया गया है। संत ने आरोप लगाया है कि जब से आश्रम के पास से रोड़ निकली है,तब से यहां पर भूमाफियाओं की नजर है पूर्व में भी आश्रम पर पत्थरबाजी हो चुकी है,उस दौरान भी पुलिस को फोन करके बताया गया था लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।पिछले 8 साल से हम सभी संत लोग यहां पर सेवा कर रहें हैं। संत नवीन नाथ ने आरोप लगाया कि यहां पर कुछ भूमाफिया हैं,जो आश्रम की जमींनपर नजर बनाए हुए हैं। फिलहाल मोके पर पुलिस पहुचकर जांच में जुट गई है।
Dysp नाथद्वारा छगन राजपुरोहित का कहना है कि अब तक कोई fir दर्ज नही हुई है कोई भी रिपोर्ट नही दी गई लेकिन गाड़ी को जलाने वालो की तलाश जारी है बाकी संत के साथ मारपीट या मूर्ति खंडित जैसे कोई धटना नही हुई है।

0
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!