सराडा में करीब 1 घंटे तक हुई मूसलाधार बरसात,दिन भर चलती रही फुआड , बरसात ने बढ़ाई ठंडक
सराडा,नितेश पटेल । सराडा में शनिवार को दिन भर बारिश का दौर रिमझिम – रिमझिम जारी रहा।वही शाम को करीब 1 घंटे तक मूसलाधार बरसात हुई।वही सराडा सहित आस पास के गाँवो में मौसम अचानक बदलने से कई जगह हल्की बूंदाबांदी हुई।शाम करीब 5.30 बजे हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई,इसके बाद हल्की बारिश का दौर शुरू हो गया।बारिश से मौसम ठंडा हो गया और ग्रामवासियों को गर्मी से राहत मिली।
लेकिन बेमौसम बारिस ने किसान के अरमानों पर पानी घुमा दिया।ग्रामीणों की कटी एवं खड़ी फसल मे पानी भर गया।जिससे कि ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों की खडी एवं कटी हुई फसलों को भारी नुकसान हो सकता है जिससे उत्पादन में असर पड़ेगा।